-
Advertisement
हिमाचल से दो नाबालिग लडकियां किडनैप,मोबाइल नहीं होने से ढूंढने में परेशानी
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली (Manali) से दो नाबालिग लडकियां (Minor Girls) किडनैप (Kidnapped) हो गई हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लड़कियों की तलाश में शुरू कर दी है। दोनों लड़कियों के पास मोबाइल फोन (Mobile Phone) नहीं होने की वजह से पुलिस को ढूंढने में परेशानी आ रही है। इनकी उम्र 12 व 14 बताई जा रही है। ये दोनों शनिवार शाम किसी काम की वजह से अपने घर से निकलीं। दोनों सहेलियां भी नहीं हैं। इनमें से एक लड़की मनाली के चचोगा से गायब हुई। दोनों जब शाम तक घर नहीं लौटीं तो परिवारों ने उनकी तलाश शुरू की।
बच्चियों को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप
शनिवार देर शाम तक लड़कियों का कुछ भी पता ना चलने पर दोनों के परिवार पुलिस थाने (Police Station) पहुंचे लेकिन वहां उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पुलिस अफसरों ने उन्हें यह कहते हुए लौटा दिया कि रविवार तक इंतजार कर लेना चाहिए क्योंकि हो सकता है लड़कियां अपने आप ही लौट आएं। रविवार शाम तक जब दोनों लड़कियां नहीं लौटी तो उनकी दादी और मां ने चाइल्ड हेल्प लाइन पर संपर्क किया। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम लड़कियों के परिवार के साथ मनाली पुलिस थाने पहुंची और शिकायत (FIR) दर्ज कराई। पुलिस (Police) को दी शिकायत में उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर उनकी बच्चियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। कुल्लू की एसपी साक्षी वर्मा (Kullu SP Sakshi Verma) के मुताबिक मनाली थाने में आईपीसी (IPC) की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया है।