-
Advertisement
हिमाचल: स्कूल गई दो नाबालिग नहीं लौटी वापस घर, पुलिस के द्वार पहुंचे परिजन
कुल्लू मंडी। हिमाचल में दो नाबालिग (Minor) अचानक घर से लापता हो गई हैं। इनमें एक नाबालिग कुल्लू (Kullu) जिला तो दूसरी मंडी (Mandi) जिला से गायब हुई है। दोनों की मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला मंडी जिला के बल्ह से सामने आया है। यहां नाबालिग की मां ने पुलिस में अपनी बेटी के गायब (Missing) होने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को सौंपी शिकायत (Complaint) में नाबालिग की मां ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 21 सितंबर को सुबह घर से स्कूल के लिए गई थी, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी। महिला के अनुसार उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह युवती की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। महिला ने पुलिस से उसकी बेटी को ढूंढने की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बैल से टकराया स्कूटी सवार, युवती ने लगाया फंदा, दोनों की गई जान
वहीं दूसरा मामला कुल्लू (Kullu) जिला के भुंतर कस्बे से सामने आया है। यहां भी एक 16 साल की नाबालिग स्कूल से घर नहीं लौटी। परेशान परिजन अपने स्तर पर तलाश करने के बाद अब पुलिस की शरण में पहुंचे हैं। पुलिस को सौंपी शिकायत में परिजनों ने बताया कि उनकी 16 साल की बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा है। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता विदेश में नौकरी करते हैं। लड़की स्कूल गई थी और शाम को घर नहीं लौटी। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group