-
Advertisement
हिमाचल: सतलुज में समाई बोलेरो, दो लापता; जेसीबी पलटने से एक की मौत
शिमला / राजगढ़। राजधानी शिमला (Shimla) से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सतलुज नदी (Sutlej River) में गिर गई। गाड़ी में दो लोग सवार बताए जा रहे हैं। जो कि लापता (Missing) है। वहीं पानी में गिरने के बाद बोलेरो गाड़ी का भी कोई पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लापता की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लापता की पहचान रामलाल और अंबा लाल के रूप में हुई है और ये दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं। रामलाल पेशे से ठेकेदार है, जबकि अम्बा लाल उसके पास मजदूरी का काम करता है। दोनों लापता की तलाश के लिए पुलिस ने एनडीआरएफ टीम (NDRF Team) को भी मौके पर बुलाया है। हादसा रविवार दोपहर दो बजे के करीब चाबा नामक स्थान पर हुआ है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर में सड़क की मेटलिंग का कार्य चल रहा है। इस कार्य को ठेकेदार रामलाल देख रहा था। राम लाल साइट पर विजिट करने के बाद बोलेरो गाड़ी में जा रहा था। उसके साथ मजदूर अम्बा लाल भी था। वहीं चाबा के पास एक मोड़ पर रामलाल ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी सड़क से लुढ़ककर सतलुज नदी में समा गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में कार दुर्घटनाग्रस्त, पिता की गई जान; बेटा और बेटी की हालत नाजुक
पच्छाद के मेहंदो बाग में जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
जिला सिरमौर (Sirmaur) के पच्छाद उपमंडल के मेहंदो बाग पंचायत में एक जेसीबी (JCB) मशीन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक को हल्की चोटें लगी है। सराहां पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेसीबी मशीन मेहंदो बाग के समीप काम कर रही थी कि अचानक से जेसीबी मशीन पलट गई। जिसमें की मशीन का सहायक जय गोपाल उर्फ अमन शर्मा पुत्र रामगोपाल गांव कानून डाकघर मेहंदो बाग तहसील पच्छाद की मौके पर ही मौत हो गई। पच्छाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे में जेसीबी मशीन के ऑपरेटर संदीप कुमार को हल्की चोटे लगी हैं। सराहां पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। राजगढ़ के डीएसपी भीष्म सिंह ठाकुर ने जेसीबी मशीन पलटने से एक युवक की मौत की पुष्टि की है।
ऊना में व्यक्ति की संदिग्ध मौत
जिला ऊना के सदर थाना के तहत कुठारखुर्द में 31 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान तिलक राज पुत्र राम पाल निवासी वार्ड नंबर 2 गांव कुठारखुर्द के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तिलक राज शनिवार रात्रि रोजाना की तरह अपने कमरे में सोया हुआ था। रविवार सुबह 10 बजे तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकलाए तो परिवारिक सदस्यों ने कमरे में जाकर देखाए तो शरीर में कोई हलचल नहीं थी। जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गयाए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…