-
Advertisement
बद्दी अग्निकांडः फैक्टरी के अंदर मिले दो और शव, 7 हुई मृतकों की संख्या
Baddi fire incident:सोलन। बद्दी के झाड़माजरी परफ्यूम फैक्टरी अग्निकांड( Baddi fire incident)के नौ दिन बाद आज फैक्टरी के अंदर से दो और शव ( Deadbody) बरामद हुए है। इन शवों की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों शवों को नालागढ़ सिविल अस्पताल (Nalagarh Civil Hospital) पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा है। पहचान के लिए शवों के डीएनए टेस्ट किए जाएंगे। तीन लोग अभी भी लापता है। इस अग्निकांड में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है ।
एनडीआरएफ व एसडीआरएफ (NDRF and SDRF) की टीमों की ओर से बिल्डिंग को तोड़ने एवं सर्च ऑपरेशन का चलाया गया है। सर्च ऑपरेशन में लगी टीमों को इस दौरान दो और शव मिले हैं। दोनों शव बहुत खराब हालत में मिले हैं और उनकी पहचान कर पाना कठिन है। प्रशासन की ओर से जेसीबी और हाइड्रा की मदद से यहां पर धीरे-धीरे कारखाने के हिस्सों को तोड़ा जा रहा है। जहां पर मलबा गिरा हुआ है, वहां पर लापता हुए लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। जाहिर है 2 फरवरी बद्दी के झाड़माजरी में परफ्यूम उद्योग में आग लगी थी। प्रशासन की ओर से 30 लोगों को यहां पर रेस्क्यू किया गया। अभी तक इस घटना में सात लोगों की मौत( Death) हो गई है