-
Advertisement

शिमला में दो बहुमंजिला भवन करवाए खाली- सर्कुलर रोड बंद, ट्रैफिक डॉयवर्ट
राजधानी शिमला में बेशक मौसम खुला हैं लेकिन कुदरत का कहर अभी भी जारी है। यहां पर कई भवन खतरे की जद में है। दो भवनों को खाली करवाया गया है। सुरक्षा को देखते हुए शिमला की लाइफलाइन कहे जाने वाला सर्कुलर रोड हिमलैंड के पास वाहनों की आवाजाही के लिए भी बंद कर दिया गया है। दो दिन पहले हुए भूस्खलन के बाद हिमलैंड में बनी दो बहुमंजिला भवनों को खतरा पैदा हो गया है। इसी के चलते इन्हें खाली भी करवाया गया है।
इन भवनों के साथ देवदार के पेड़ भी झुक चुके है। सर्कुलर रोड पर बसों और बड़े वाहनों की आवाजाही पहले ही बंद कर दी गई थी। अब छोटे वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी है।पुलिस की ओर से शहर के ट्रैफिक में बदलाव किया है। सोलन व निचले हिमाचल से छोटा शिमला जाने वाले वाहनों को आईएसबीटी होते हुए भेजा जा रहा है जबकि ऊपरी शिमला से आने वाले वाहनों को टालेंड से बाईपास होते हुए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े:समरहिल हादसाः मलबे से मिला एक और शव, अब तक 13 की मौत
एसपी संजीव गांधी भी मौके पर पहुंचे और हालत का जायला ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेशक आज मौसम खुला हैं लेकिन खतरा बरकरार है। लिहाजा भवनों को खाली करवाया गया है। तकनीकी विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट के बाद यातायात बहाल करने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आपदा को देखते हुए सहयोग करने का आग्रह किया।