-
Advertisement
हिमाचल: एटीएम में कम कैश डाल कर की 54.50 लाख की धोखाधड़ी, ऑडिट में हुआ खुलासा
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में एटीएम में पैसा डालने वाली कंपनी के दो कर्मचारियों पर 54 लाख 78 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी (Cheadted) के आरोप लगे हैं। दोनों कर्मचारी हमीरपुर जिला के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी एटीएम (ATM) में कम पैसा डालते रहे और झूठी कैश रिपोर्ट कंपनी को देते रहे। 16 और 17 दिसंबर को कंपनी के ऑडिटर (company Auditor) ने यह मामला पकड़ा और सूचना कांगड़ा स्थित कंपनी प्रबंधन को दी। जिसके चलते पिछले हफ्ते ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर धर्मपुर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के बैंक अकाउंट और संपत्तियों को खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: तांत्रिक ने पूजा-पाठ के बहाने 11वीं की छात्रा से किया कुछ ऐसा, यूपी से किया अरेस्ट
धर्मपुर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में भूपेंद्र सिंह (34) पुत्र भूरी सिंह गांव मावा ज्वाली जिला कांगड़ा ने बताया कि वह सिक्योरिट्रन प्राईवेट लिमिटेड में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात हैं। यह कंपनी बैंक इंडस्ट्री के साथ जुड़ी हुई है और एटीएम में कैश मैनेजमेंट (कैश लाने और डालने) का कार्य देखती है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि भोरंज हमीरपुर निवासी नरेंद्र सिंह, बाउनिश राणा पुत्र रमेश चंद निवासी गरौड़ू सुजानपुर हमीरपुर मंडी और सरकाघाट के हब में कंपनी के एटीएम कस्टोडियन के पद पर सेवाएं दे रहा है। कस्टोडियन की ड्यूटी है कि वह एटीएम तक कैश लेकर जाएं और उसे एटीएम मशीन में डालें। इन कस्टोडियन को मैनुअल लॉगइन, पासवर्ड और ओटीपी के लिए कंपनी की ओर से अधिकृत किया गया होता है। जिससे वह एटीएम का संचालन करके पैसे डालें और बाद में कैश बैलेंस रिपोर्ट कंपनी प्रबंधन को सौंपे।
बताया गया कि 16 और 17 दिसंबर को ऑडिटर राजीव चंद ने इस हब का ऑडिट किया गया। ऑडिट में एटीएम में डाले गए कैश (Cash) में से 54 लाख 78 हजार 500 रुपये का अंतर निकला। आरोप है कि इन दोनों कर्मचारियों ने कैश में बड़ी हेराफेरी (Fraud) की है। उधर, ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।