-
Advertisement
Shimla: मतियाना में खाई में गिरी Car, कोटखाई में टैंपो लुढ़का, दो की गई जान- 12 घायल
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla)में सोमवार को दो सड़क हादसों (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि 9 लोग गंभीर घायल हो गए हैं। वहीं, एक हादसा जिला मंडी के नेरचैक में सामने आया है। यहां दिल्ली से मनाली घूमने जा रहे पर्यटकों की कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक को पीजीआई रेफर कर दिया है। पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Shimla: देर रात खाई में गिरी थी Hotel मालिक की कार, सुबह चला पता; गई जान
पहला मामला राजधानी शिमला के ठियोग (Theog) उपमंडल के मतियाना में सामने आया है। यहां एक सड़क हादसे में एक 64 वर्षीय बुजुर्ग और एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा पुलिस चौकी मतियाना के तहत पड़ने वाली केलवी पंचायत के नेरा मे सोमवार दोपहर को हुआ है। बताया जा रहा है कि केलवी के जदुन रोड़ से चार लोग कार में सवार होकर मुख्य मार्ग नेरा के लिए आ रहे थे। इसी दौरान चालक ने कार (Car)पर से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गैरा 64 साल गांव कथोग और हैप्पी 22 साल गांव सोई की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा लोकेंद्र 24 साल गांव सोई और निर्मु 68 साल गांव कथोग को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को निजी वाहन से सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
टैंपो खाई में गिरा, 7 नेपाली घायल
इसी तरह से जिला शिमला के कोटखाई (Kotkhai) के देवरी गांव में एक टैंपो (Tempo) खाई में गिर गया। इस हादसे में टैंपों में सवार सात लोग घायल हो गए, जिन्हें कोटखाई अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें शिमला रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक टैंपो सोलन से गोबर लेकर कोटखाई के घासीगांव में जा रहा था। जब टैंपो देवरी गांव पहुंचा तो अचानक चालक (Driver) द्वारा नियंत्रण खो देने से वाहन सड़क से करीब 150 फीट नीचे लुढ़क गया। हादसे के समय वाहन में सात लोग सवार थे, जोकि नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत कोटखाई अस्पताल (Kotkhai Hospital) पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को शिमला रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मनाली घूम कर वापस लौट रहे पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, घायल पीजीआई रेफर
नेरचौक मंडी जिला के नेरचौक में चंडीगढ़.मनाली नेशनल हाई-वे पर डडौर के पास एक सड़क हादसे में दिल्ली से मनाली घूमने आए तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई हैं और उसे पीजीआई (PGI) रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों मे दो महिलाएं शामिल है। यह तीनों कार में सवार होकर मनाली घूमकर वापस अपने घर दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान यह गाड़ी फोरलेन के पास डडौर में एक ट्रक के नीचे घुस गई। हादसे में ब्रेजा गाड़ी चलाने वाले संजय को गंभीर चोटें आई है और उसे पीजीआई रेफर किया गया है। हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां से चालक संजय कालिया को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। वहीं बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group