-
Advertisement
Shimla : मशोबरा के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौके पर गई जान – 4 IGMC में भर्ती
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे (Road Accident) रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला राजधानी शिमला (Shimla)के निकट सामने आया है। यहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। जबकि चार लोग गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा राजधानी शिमला के तहत ढली पुलिस थाना के अंतर्गत मशोबरा में हुआ है।
यह भी पढ़ें: Una : बीच सड़क चलती नैनो कार जब धू-धू कर लगी जलने, चालक ने कैसे बचाई जान-पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब तीन बजे के आसपास मशोबरा के समीप भलखू रोड डाक बंगला के पास एक आल्टो कार ( HP07D 5454 )दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य कार सवार गंभीर घायल हो गए। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। कार में छह लोग सवार बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आईजीएमसी (IGMC) अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। हादसे में मृतक व्यक्तियों की पहचान कार चालक हेमंत कुमार ( 38) पुत्र परस राम निवासी गांव धरेच, डा. कुफरी ,शिमला व जोगेन्दर( 46) पुत्र निकका राम निवासी अल्वाड , बडोग ठियोग के रूप में हुई है। जबकि धर्म प्रकाश, अरूणा, मीनाक्षी व परस राम घायल हो गये हैं। इन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page