-
Advertisement
नहीं खत्म हुआ कोरोना का कहर, IGMC शिमला में कोविड-19 से दो की मौत
शिमला। कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर अभी तक खत्म नहीं हुआ है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस ने दो लोगों की जान (Two People Died) ले ली है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में आज सुबह कोविड-19 के चलते दो लोगों की मौत हो गई है। आज बुधवार सुबह जहां 68 वर्षीय नर सिंह को कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है तो वहीं दोपहर बाद करसोग के देव बहादुर 69 वर्षीय की भी कोरोना के चलते मौत हो गई है। देव बहादुर करसोग के थाच का रहने वाला था जो 7 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती हुआ था।
प्रदेश में अब तक कोरोना से 4,214 की मौत
नर सिंह आनी के कमांद का रहने वाला था जो 28 सितंबर को अस्पताल (Hospital) में भर्ती हुआ था 10 अक्टूबर को व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके बाद इसका उपचार अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था। बुधवार सुबह करीब सवा दो बजे नर सिंह ने बीमारी के चलते दम तोड़ा है। कोरोना वायरस के आने और उपचाराधीन व्यक्तियों की मौत होने से एक बार फिर हड़कंप मच गया है। आपको बता दें, कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अब तक कुल 51,91,907 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 48,72,154 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4,214 लोगों की मौत हो चुकी है।