-
Advertisement
हिमाचल: रोड़ रोलर के नीचे आया व्यक्ति, कार ने स्कूटी को मारी टक्कर; दो की गई जान
कांगड़ा/पांवटा। हिमाचल में सड़क हादसों (Road Accident) में दो लोगों की जान चली गई है। पहला हादसा कांगड़ा (Kangra) जिला के धीरा के पुढ़बा से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति रोड़ रोलर के नीचे आ गया। वहीं दूसरा हादसा सिरमौर (Sirmaur) जिला के पांवटा साहिब से सामने आया है। यहां एक कार सवार ने स्कूटी चालक को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी चालक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:संगड़ाह में सैंज घाटी के पास गहरी खाई में गिरी बाइक, दो युवक जख्मी
पहले मामले में धीरा के गांव पुढ़बा में रमेश चंद तारकोल डालने के चल रहे कार्य के स्थान से गुजर रहा था। इसी दौरान वह अचानक रोड रोलर (Road Roller) की चपेट में आ गया और घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धीरा (Dheera) पहंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रमेश चंद (50) पुत्र मजनू राम निवासी पुढ़बा के रूप मे हुई है। रमेश चंद अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में भाग लेने जा रहा था। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और रोड रोलर चालक मुनीष को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरा मामला पांवटा साहिब-कालाअंब एनएच पर सुदावाला पुल के पास हुआ है। मृतक स्कूटी चालक (Scooty Rider) की पहचान ध्यान सिंह (71) निवासी रामपुर बंजारन के तौर पर हुई है। पुलिस ने सैनवाला बेहड़ेवाला निवासी सुखदेव के बयान पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में सुखदेव ने बताया कि वह एनएच-07 पर सुदावाला पुल के समीप सड़क पर खड़ा था। जहां से एक स्कूटी पांवटा (Paonta) से नाहन की ओर जा रही थी। इस बीच पीछे चल रही एक कार ने पुल पर स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। इससे स्कूटी चालक को गंभीर चोटें आईं। घायल को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे उच्च स्वास्थ्य संस्थान के लिए रेफर किया थाए लेकिन घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।