- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में बीते रोज हुए नेपाली की हत्या मामले (Murder Case) में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों युवकों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपियों के नाम देवेन्द्र छन्तयाल तथा सत्यप्रकाश पुनमगर निवासी नेपाल हैं। एएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि दोनो आरोपियों को हरियाणा पुलिस की मदद से काबू करके कुल्लू लाया गया है। एएसपी कुल्लू ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। घटना के बारे में उन्होंने बताया कि 28 नवंबर की रात को बरशैणी के पास ही उन दोनों ने विशाल तथा दल बहादुर के साथ मिलकर शराब पी थी। इसके बाद उनका आपस में झगड़ा हो गया और मारपीट (Beating) करके दल बहादुर को सड़क से नीचे गिरा दिया तथा विशाल को मौत के घाट उतार कर उसे पहले झाड़ियों में फैंक दिया। उसके बाद दोनों ने जमीन खोदकर विशाल के शव को मिट्टी के नीचे दबा दिया था।
आरोपियों ने बताया कि घटना के अगले दिन दल बहादुर अपने साथियों के साथ विशाल को ढूंढते हुए उनके कमरे के पास आया तो वे बहुत डर गए। रात को ही दविंदर अपनी पत्नी व बच्ची सहित पैदल मणिकर्ण तक आया। मणिकर्ण से टैक्सी करके भुंतर आया और किराए की गाड़ी करके खरड़ गए। खरड़ से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रूकेए जहां से पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।बता दें कि मणिकर्ण पुलिस चौकी में 28 नवंबर को विशाल के लापता होने की शिकायत सौंपी गई थी। जिसके बाद जांच करने पर बीते रोज एक जगह पर विशाल का जूता मिला था। कुछ ही दूर जाने पर एक जगह जमीन खुदी हुई पाई गई। जब जमीन को खोदा गया तो उसमें विशाल का शव (Dead Body) मिला। मामले की जांच में पता चला कि आरोपी दोनों युवक घटना के दिन मृतक के साथ थे और उसके बाद से फरार हैं। जिसके चलते इन दोनों को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।
- Advertisement -