-
Advertisement
Paonta में नशीले कैप्सूल की खेप के साथ एक Arrest, ऊना में एक किलो से ज्यादा चूरा-पोस्त बरामद
पांवटा साहिब/ऊना। नशे के खिलाफ चलाए अभियान में पुलिस ने शनिवार को पांवटा साहिब और ऊना में प्रतिबंधित कैप्सूल और एक किलो 268 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पहला मामला जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सामने आया है। यहां स्थानीय पुलिस ने एक युवक को 1665 नशीले एवं प्रतिबंधित कैप्सूल की भारी-भरकम खेप के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। पांवटा पुलिस जब गश्त पर थी इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आशीष कुमार (30) पुत्र राजकुमार निवासी गांव रामपुरघाट, तहसील पांवटा साहिब नशीली दवाइयों की सप्लाई देने बहराल पहुंच रहा है। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी आ रही एक बाइक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 205 पर्वोरिन सपास कैप्सूल बरामद किए। पुलिस के अनुसार आरोपी रामपुरघाट में इलेक्ट्रिशियन की दुकान करता है। नशीले कैप्सूल की बरामदगी पर पुलिस दल ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए युवक की दुकान से भी 1460 कैप्सूल बरामद किए। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
यह भी पढ़ें: Kullu के बाद अब सोलन और लाहुल में Accident, दो की गई जान; एक गंभीर घायल
यह भी पढ़ें: Una में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं सहित एक धरा, Paonta में चूरा पोस्त बरामद
वहीं दूसरा मामला जिला ऊना के गगरेट के संघनेई गांव में एक रिहायशी मकान में दबिश देकर एक किलो 268 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। विशेष टीम द्वारा मामला गगरेट पुलिस के सुपुर्द करने पर पुलिस ने मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उपमंडल गगरेट के संघनेई गांव में दबिश देकर एक घर से एक किलो 268 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की। विशेष टीम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह उर्फ गोगी (44) वर्ष के रूप में हुई है। डीएसपी मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group