-
Advertisement
हिमाचल में हादसा: गिरी नदी में डूबने से दो की गई जान, पुलिस कर रही जांच
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में दो युवकों की डूबने से मौत (Drowning) हो गई है। यह हादसा रविवार दोपहर को राजगढ़ उपमंडल से सामने आया है। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए दो युवक गिरी नदी (Giri River) में नहाने उतरे थे। इस दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान सिरमौर (Sirmaur) और सोलन की सीमा पर दोलांजी निवासी के रूप में हुई है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को दो युवक गिरी नदी में नहाने के लिए उतरे थे। इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: परिवार संग गुरुद्वारे में माथा टेकने आए पंजाब के युवक की डूबने से मौत
स्थानीय लोगों को घटना का पता चलते ही वह मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि जब तक युवकों को बाहर निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी। जिसक बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। यह हादसा गिरिपुल-छैला मार्ग पर नईनेटी के समीप हुआ है। हादसे में मृतकों की पहचान सिरमौर-सोलन की सीमा पर दोलांजी निवासी 50 वर्षीय सुमेर पुत्र मोतीराम व शिमला के शोघी इंडस्ट्रियल एरिया के खवारा गांव के 57 वर्षीय राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। उधर, एसपी ओमापति जम्वाल ने दो व्यक्तियों की डूबने से मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिली थी कि सोलन अस्पताल में दो व्यक्तियों के शव लाए गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, चालक की बच गई जान, जाने कैसे
बता दें कि इन दिनों नदियों में डूबने से कई लोगों की जान जा रही है। सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) ने अभी बीते रोज ही नदियों में नहाने के दौरान एहतियात बरतने की चेतावनी जारी की थी और इसी बीच आज यह हादसा हो गया। इससे कुछ माह पहले भी सिरमौर में हरियाणा के दो युवको की डूबने से मौत हो चुकी है। जबकि यमुना नदी में चंद रोज पहले ही पंजाब के एक श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…