-
Advertisement
हिमाचल: ट्यूशन पढ़ने के बाद नदी में नहाने गए तीन छात्र, दो की डूबने से मौत; एक रेस्क्यू
पांवटा साहिब। हिमाचल में गर्मियां शुरू होते ही लोग नदी नालों में नहाने के लिए निकल पड़ते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं। ताजा मामला सिरमौर (Sirmaur) जिला के पांवटा साहिब से सामने आया है। यहां स्कूली छात्रों (School Students) की टौंस नदी में डूबने से मौत (Drowning) हो गई है। जबकि एक छात्र को डूबने से बचा लिया गया। हादसा हिमाचलण्उत्तराखंड की सीमा पर खोदरी माजरी के समीप टौंस नदी में हुआ है। डूबने वाले छात्र उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: खड्ड में दोस्तों के साथ नहाने गए 20 साल के युवक की डूबने से मौत
मिली जानकारी के अनुसार खोदरी माजरी में विकास नगर के तीन छात्र ट्यूशन पढ़ने के बाद नदी में नहाने चले गए। नहाने के दौरान तीनों छात्र नदी में डूब गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और डूब रहे छात्रों को रेस्क्यू किया। लेकिन जब तक छात्रों को बाहर निकाला गया। तब तक दो छात्रों की डूबने से मौत हो चुकी थी। जबकि तीसरे को बचा लिया गया। हादसे (Accident) की सूचना पुलिस व प्रशासन को भी दी गई थी। मृतक छात्रों की पहचान हार्दिक व अरुण निवासी विकासनगर के तौर पर हुई है।
दोनों ही छात्र 17 साल के बताए जा रहे हैं और जमा एक के छात्र थे। पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने हादसे में दो छात्रों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीसरे युवक को रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया है। बता दें कि टौंस नदी में डूबने के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। गर्मी के मौसम के चलते नदीण्नालों को देखकर हर कोई आकर्षित हो जाता हैंए ऐसे में हादसे पेश आते हैं।