-
Advertisement

आधी रात को चौपाल उपमंडल के पोड़िया में दो मंजिला मकान जलकर हुआ राख
Last Updated on January 4, 2020 by Deepak
सुरेश रंजन/ चौपाल। आधी रात को जिला शिमला के तहत चौपाल उपमंडल के पोड़िया (Podiya of Chopal sub-division in Himachal) में दो मंजिला मकान जलकर राख (Two-storey house burnt) हो गया। नेरवा से 22 किलोमीटर दूर गांव कोटि सराह ग्राम पंचायत पोड़िया में रोशन लाल के दो मंजिला मकान में रात करीब एक बजे आग लग गई। हालांकि, आग से कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है, परन्तु घर मे रखा कोई भी समान नहीं बचाया जा सका है।
यह भी पढ़ें :- भडियाड़ा में आग की भेंट चढ़ा मकान, दो कमरों में रखा सामान जलकर हुआ राख
सूचना मिलने पर अग्निशमन दल चौपाल व पुलिस (Police)दल मौके पर पहुंच गए है। अग्निशमन विभाग के कर्मी आग को बुझाने का प्रयास कर रहा है। रोशन लाल शर्मा का यह दो मंजिला मकान पत्थर व लकड़ियों का बना था। आग लगने से सारा सामान राख में बदल गया। एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने पटवारी व कानूनगो को मौके पर भेज दिया है तथा राहत सामग्री देने को भी कहा है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें