-
Advertisement
रोहडू के लोअरकोटी में अग्निकांड, दो मंजिला मकान जल कर हुआ राख
हिमाचल प्रदेश में दो स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई है। इन में शिमला जिला की रोहडू तहसील में मकान जल गया और मंडी के सुंदर नगर में ट्रक में आग लग गई। रोहड़ू के लोअरकोटी गांव में एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लगने से यह घर पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया।आगजनी की यह घटना बुधवार रात को हुई। लोअरकोटी निवासी राजेंद्र सिंह ठाकुर का दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही रोहडू से दमकल विभाग की गाड़ी मौके के लिए रवाना हुई लेकिन घटना स्थल तक सड़क नहीं होने के कारण दमकल वाहन डेढ़ किलोमीटर पीछे ही रोकना पड़ा। स्थानीय ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि मकान को नहीं बचाया जा सका। एसडीएम रोहडू सनी शर्मा ने बताया कि उन्होंने पटवारी के साथ एक टीम को मौका पर भेज दिया है। उन्होंने कहा कि आगजनी से किसी भी तरह का जानी नुक़सान नहीं हुआ है तथा पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी। आग से करोड़ों रुपए का नुकसान आंका जा रहा है तथा आग लगने का कारण अभी तक मालूम नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें- सोलन में दुकान से चुराए एक लाख दस हजार रुपए, फुटेज आई सामने
मंडी के सुंदरनगर में चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुंघ में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में आग लग गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से ट्रक का अधिकतर हिस्सा जल गया। जिस समय आग लगी, उस दौरान ट्रक में कोई मौजूद नहीं था।ट्रक में आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी थी। विभाग की गाड़ी पहुंचने से पहले ट्रक का अधिकतर हिस्सा जल चुका था। ट्रक में आग कैसे लगी यह अभी तक पता नहीं लग पाया है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।