-
Advertisement
हिमाचल के इस सरकारी स्कूल में 3 छात्रों को पढ़ाने के लिए तैनात किए दो अध्यापक
चंबा। हिमाचल में कई ऐसे स्कूल हैं, जहां अध्यापक ही नहीं हैं। ऐसे स्कूलों में शिक्षा विभाग (Education Department) जुगाड़ लगाकर स्कूलों को चला रहे हैं। ऐसे में एक स्कूल ऐसा भी सामने आया है, जहां मात्र तीन छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने दो शिक्षकों की तैनाती कर दी है। यह स्कूल चंबा (Chamba) जिला में है। इस स्कूल में मात्र तीन बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग ने यहां दो शिक्षक तैनात कर दिए हैं। यह स्कूल राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिरणा (Govt Primary School Sirna) है। इस पाठशाला में मात्र तीन छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन तीन छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने एक शिक्षिका (जेबीटी) की तैनाती आदेश जारी किये हैं। जबकि इस स्कूल में एक अध्यापक पहले से तैनात हैं। ऐसे में तीन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए दूसरी अध्यापिका की तैनाती समझ से परे है। बताया जा रहा है कि दो सप्ताह पहले ही यह आदेश जारी हुए हैंए लेकिन मामला अब चर्चा में आया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सीएंडवी शिक्षक ट्रासंफर मामले में उलझा शिक्षा विभाग, शिक्षा सचिव को लिखा पत्र
बता दें कि चंबा में करीब 30 ऐसे स्कूल हैं, जहां अध्यापक (Teacher) ही नहीं है। विभाग जुगाड़ के सहारे प्रतिनियुक्ती से स्कूल चला रहा है। इसके अलावा करीब 305 ऐसी पाठशालाएं है, जहां एक.एक अध्यापक है। ऐसे में इस प्राथमिक पाठशाला में तीन छात्रों को पढ़ाने के लिए तैनात किए गए दो शिक्षकों की बात किसी के भी गले नहीं उतर रही है। इस मामले में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुरेश कुमार शर्मा का कहना है कि विभाग द्वारा युक्तिकरण करवाया जाएगा। इसके लिए ब्यौरा निदेशालय भेजा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group



