-
Advertisement
हिमाचल: पार्वती नदी में बहे दो पर्यटक, लापता युवक-युवती की तलाश में जुटी पुलिस
कुल्लू। हिमाचल में बाहरी राज्य से आए पर्यटकों (Tourists) को नदी किनारे मस्ती करना महंगा पड़ गया। कुल्लू जिला के मणिकर्ण (Manikaran) में दो पर्यटक पार्वती नदी में बह गए हैं। दोनों पर्यटकों में एक युवक और एक युवती बताए जा रहे हैं। जो कि दिल्ली (Delhi) और मणिपुर से हिमाचल के कुल्लू जिला में घूमने आए थे। दोनों पर्यटकों के बहने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पार्वती नदी (Parvati River) में बहे पर्यटकों की तलाश शुरू कर दी है। सर्च टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है। घटना में लापता पर्यटकों की पहचान 22 वर्षीय सौरभ चौहान दिल्ली और 25 वर्षीय नैनम हंगसिंग मणिपुर के रूप में हुई है। दोनों गुरुग्राम में वेब हेल्प प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः किन्नौर में जलविद्युत परियोजना में टनल खुदाई के दौरान 2 मजदूरों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार दो पर्यटक धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण के कसोल के समीप चोज में पार्वती नदी के किनारे मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान अचानक दोनों नदी में गिर गए और बह गए। हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों पार्वती नदी में कैसे गिरे। वहीं, एसपी कुल्लू (SP Kullu) गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लापता पर्यटकों (Missing Tourist) को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम पार्वती नदी के किनारे जगह-जगह पर तलाश कर रही है। बता दें कि पार्वती नदी में पर्यटकों के बह जाने की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि बढ़ती इन घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन ने उचित कदम उठाते हुए पार्वती नदी के तट पर पर्यटकों के उतरने पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन प्रशासन के ये आदेश भी यहां हवा होते दिखाई दे रहे हैं। लिहाजा, इस बार एक साथ दो पर्यटक नदी में बह गए हैं। पुलिस घटना के बाद नदी में बहे पर्यटकों की तलाश में जुट गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…