-
Advertisement
सड़क हादसाः नौलखा फ्लाईओवर पर दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे
Road accident: सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों (Road accident)का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में सुंदरनगर के पुंघ-नौलखा बाईपास(Pungh-Naulakha Bypass) पर नौलखा फ्लाईओवर पर दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई। लेकिन गनीमत रही कि हादसे में गाड़ी सवारों की जान बाल बाल बच गई लेकिन हादसा इतना भयंकर था दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए है। वही, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
पुंघ-नौलखा बाईपास पर चल रहा मरम्मत का काम
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक वेन्यू गाड़ी सुंदरनगर से मंडी और फॉर्च्यूनर गाड़ी मंडी से सुंदरनगर की ओर आ रही थी। जैसे ही दोनों गाड़ियां नौलखा फ्लाईओवर पर पहुंची तो आमने-सामने से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। गनीमत रही कि गाड़ियों के एयरबैग समय पर खुलने से दोनों गाड़ी सवारों की जान बाल बाल बच गई नहीं तो एक बड़ा हादसा ( accident)पेश आ सकता था। लेकिन हादसा इतना भयंकर था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं। वही, सूचना मिलते ही पुलिस ( Police) मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि पुंघ-नौलखा बाईपास को फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा मुरम्मत कार्य के चलते अलग-अलग स्थानों पर बंद कर वाहनों की आवाजाही के लिए एक तरफा किया गया है उसी के चलते आमने-सामने से दोनों गाड़ियों की जोरदार टक्कर हो गई।
धीमी गति से वाहन चलाएंः पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि मरम्मत कार्य के चलते फोरलेन हाईवे को अलग-अलग स्थान पर बंद कर आवाजाही के लिए एक तरफा किया गया है। वाहन चालक फोरलेन पर सफर करते समय धीमी गति से वाहन चलाएं।