-
Advertisement
Congress Govt के खिलाफ राजभवन पहुंचे BJP MLA ,गवर्नमेंट की 2 साल की नाकामियों का सौंपा चिट्ठा
Himachal BJP March To Raj Bhavan On Sukhu Government Two Years Celebration : शिमला। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार (Congress Government) दो साल का कार्यकाल (Two Years Of Its Tenure) पूरा होने पर बिलासपुर (Bilaspur) में जश्न मना रही है तो इधर, शिमला (Shimla) में बीजेपी (BJP) ने राज्यपाल (Governor) शिव प्रताप शुक्ल से मिलकर उन्हें सरकार की नाकामियों का ज्ञापन सौंपा।आज बीजेपी के सभी विधायक प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन के संग राजभवन पहुंचे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार की दो साल की नाकामियों से राज्यपाल को अवगत कराया।
बीजेपी नेताओं ने सुक्खू सरकार पर लगाए आरोप
बीजेपी नेताओं का कहना है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार का 2 वर्ष का कार्यकाल प्रदेश के इतिहास में काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा क्योंकि इस दौरान भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी इस सरकार ने ‘मित्रों’ को अनैतिक रूप से लाभ पहुंचाकर, फ़िजूल खर्ची को बढ़ावा देकर और आर्थिक कुप्रबंधन कर जहां प्रदेश को आर्थिक दिवालियापन के कगार पर खड़ा कर दिया वहीं क़ानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए खनन, ड्रग, शराब, कबाड़, वन व भू माफिया को सरंक्षण दें प्रदेश में माफिया राज स्थापित कर दिया। यही नहीं कांग्रेस की इस सरकार ने जहां जन विरोधी निर्णय लेकर प्रदेश की जनता को त्रस्त करने का काम किया, वहीं कई अजीबोगरीब फैसले लेकर प्रदेश को देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मज़ाक का विषय बना दिया।
इससे पहले बीजेपी ने चार दिनों तक प्रदेशभर में जन आक्रोश रैलियों (Jan Akrosh Rally) का आयोजन कर हिमाचल सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम किया।
-संजू चौधरी