-
Advertisement
Kangra: जवाली में दो युवक बाइक पर कर रहे थे #Charas तस्करी, पुलिस ने नाके पर धरे
कोटला। हिमाचल के जिला कांगड़ा में पुलिस ने दो युवकों से आधा किलो से ज्यादा चरस (Charas) बरामद की है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी हैं। मामला जिला कांगड़ा (Kangra) के पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत कुठेड़ में सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कुठेड़ में जिला नारकोटिक्स की टीम ने देर रात्रि नाका लगा रखा था। इस दौरान एक बाइक सामने से आई, जिस पर दो युवक सवार थे। पुलिस ने बाइक को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवकों के कब्जे से पुलिस को 605 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत चरस और बाइक को कब्जे में लेकर युवकों को हिरासत (Arrest) में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: Sundernagar में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की Car, दो युवक थे सवार
आरोपी युवकों की पहचान सोनू कुमार निवासी भलाड़ (जवाली) तथा इंद्र सिंह निवासी अनूही के रूप में हुई है। पुलिस ने बाइक (Bike) व चरस को जब्त कर लिया तथा दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी जवाली ओंकार चंद के अनुसार पुलिस ने दो युवकों से 605 ग्राम चरस बरामद की है तथा दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों से पता लगाने की कोशिश करेगी कि उन्होंने चरस कहां से खरीदी और कहां ठिकाने लगाने जा रहे थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group