-
Advertisement
शिलाई में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी पिकअप जीप, दो युवकों की गई जान
Accident: शिलाई। सोलन-मीनस मार्ग( Solan-Minas Road) पर शुक्रवार दोपहर बाद अंबोटा के पास हुए सड़क हादसे (Road Accident )में दो युवकों की दर्दनाक मौत(Death) हो गई। मृतकों की पहचान मानल गांव के अमित पुत्र देवी सिंह (20) और तांदियो गांव के संदीप (28) के रूप में हुई है। दोनों युवक रोनहाट उप-तहसील के रहने वाले थे। हादसा उस समय हुआ जब उत्तराखंड के विकासनगर(Vikas Nagar of Uttarakhand) से रोनहाट लौट रही पिकअप (HP 79-3413) ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। ये हादसा रोनहाट से चार किलोमीटर पहले हुआ।
बताया जा रहा है कि पिकअप जीप ने सामने से आ रही कार (एचपी 85-1125) को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस( Police) राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने मृतकों के शवों( Dead Body) को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। उधर, स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को 25,000 रुपए की फौरी राहत राशि जारी की है। वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। हादसे की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने की है।