-
Advertisement
हिमाचल में चिट्टे के साथ पकड़े दो युवक, यहां मिली नशीली गोलियां
ऊना। पुलिस थाना गगरेट (Gagret) के अंतर्गत कलोह गांव के बेली में यातायात चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों से 2.94 ग्राम चिट्टा (Chitta) पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुराना अंब रोड के कलोह बैली के चौराहे पर नाका लगाया हुआ था। इसी बीच औद्योगिक क्षेत्र गगरेट की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया। कार रोकने पर कार चालक से गाड़ी के कागजात मांगने पर कार चालक घबरा गया। पुलिस को शक होने पर गाड़ी की तलाशी ली गई, तो गाड़ी से 2.94 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने गाड़ी चालक कर्ण शर्मा निवासी कुठयाडी व रोबिन निवासी प्रताप नगर अंब जि़ला ऊना (Una) के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसपी (SP) ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपितों के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस ने चंबा व मंडी में पकड़ी चरस की खेप, 4 लोग किए गिरफ्तार
बिलासपुर में एक दुकान पर पुलिस ने मारा छापा
बिलासपुर। जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police ) की एसआईयू टीम ने एक दुकान से सरकारी सीमेंट के बैग और 60 ट्रामाडोल नशीली गोलियां बरामद की हैं। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। जानकारी के अनुसार टीम को जामली में एक किराने की दुकान में अवैध नशे के कारोबार की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम (SIU Team)ने दुकान पर छापा मारा। इस दौरान दुकान से नशीली गोलियां और सरकारी सीमेंट के 10 बैग बरामद हुए। दुकानदार के पास सीमेंट बेचने का कोई परमिट नहीं मिला। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 22 तथा आईपीसी 379 व 411 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान जगतार सिंह उर्फ जुगनू (43) पुत्र मस्तराम, गांव जामली के तौर पर हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group