-
Advertisement
हिमाचल: मारकंडा नदी में नहाने उतरे थे चार दोस्त, दो की डूबने से गई जान
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में नदी में नहाने गए 4 युवकों में से दो युवकों की डूबने से मौत (Drown) हो गई। हादसा जिला मुख्यालय नाहन से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर खजूरना-विक्रमबाग सड़क मार्ग पर मारकंडा नदी (Markanda River) में हुआ है। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। यह हादसा मंगलवार शाम को पेश आया है। मृतकों युवकों की पहचान नाहन निवासी 18 वर्षीय युवक गुरविंद्र सिंह व अमित कुमार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: व्यक्ति ने ब्यास नदी में लगाई छलांग, खाई में गिरने से अध्यापक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार हादसे (Accident) के बाद एक युवक को मृत अवस्था में नदी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन नदी में गहराई अधिक होने के कारण दूसरे युवक को बाहर निकाले में समय लगा। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दूसरे युवक को बाहर निकालने के लिए दमकल कर्मियों को भी मौके पर बुलाया गया। लिहाजा काफी जद्दोजहद के बाद दूसरे युवक को नदी से बाहर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः यमुना में डूबने से आईटीबीपी के जवान की मौत, ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक 4 दोस्त दोपहर बाद मारकंडा नदी में नहाने गए थे। इसी बीच दो युवक नदी के बीच कुंड में डूब (Drowned) गए। इसके बाद घटनास्थल पर काफी लोग भी जमा हो गए। सूचना मिलते ही डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी भी घटनास्थल की तरफ रवाना हो गई। उधर, पूछे जाने पर हादसे की पुष्टि डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी ने की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थिति को स्पष्ट होने के बाद ही पूरी जानकारी सांझा की जाएगी। फिलहाल दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।