-
Advertisement
![charas](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/11/charas.jpg)
टोइंग वैन के जरिए गाड़ी में ले जा रहे थे दो युवक चरस, दबोचे
हमीरपुर। पुलिस ने दो युवकों से चरस बरामद की है। इस संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी एक गाड़ी का भोटा में एक्सीडेंट हुआ था। उस गाड़ी को टोइंग वैन के जरिए हमीरपुर लाया जा रहा है। इस गाड़ी में बैठे युवकों के पास भारी मात्रा में चरस हो सकती है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में नशे पर कार्रवाई: 42 पेटी अवैध शराब सहित चरस की खेप पकड़ी
यह सूचना मिलने पर पुलिस सतर्क हो गई और इसकी जानकारी एसपी डॉ आकृति शर्मा को दी गई। तभी तुरंत प्रभाव से उसी समय पुलिस की एक टीम रवाना की गई। वहीं भिड़ा के पास उक्त टोइंग वैन को रोक लिया गया। पुलिस ने जब गाड़ी में बैठे हुए युवकों का नाम पूछा तो उन्होंने अजय प्रसाद और मुकेश कुमार निवासी अणु खुर्द बताया। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उनके पास एक किलो 782 ग्राम चरस बरामद हुई। इस संबंध में एसपी डॉ आकृति शर्मा ने बताया की दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया है।