-
Advertisement
ऊना: अवैध खनन के खिलाफ DC ने दिए सख्त आदेश, लगेगा भारी जुर्माना
ऊना। ऊना जिले में अवैध खनन (Illegal Mining) गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए डीसी ऊना (DC Una) राघव शर्मा ने कड़े आदेश जारी किए हैं। अवैध खनन करते हुए पकड़े जाने पर 50 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक जुर्माना (Fine) वसूला जाएगा। बार-बार पकड़े जाने पर वाहनों का पंजीकरण रद्द करने और सरकार से अनुदान प्राप्त वाहनों के अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर अनुदान राशि की रिकवरी करने को कहा गया है।
DC ने इस संबंध में पुलिस, माइनिंग विभाग, उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, स्वां बाढ़ नियंत्रण विभाग तथा समस्त उपमंडलाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अब किसी भी पुल से 200 मीटर अपस्ट्रीम और 500 मीटर डाउनस्ट्रीम में खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। जलशक्ति विभाग (Jalshakti Department) की स्कीमों के आसपास खनन पर भी प्रतिबंध रहेगा। स्वां बाढ़ नियंत्रण विभाग को स्वां नदी (Swa River) और सहायक खड्डों के तटीकरण प्रोजेक्ट का विशेष सर्वे का कार्य एक माह के भीतर पूर्ण करके तटीकरण को हो रहे नुकसान की रिपोर्ट आंकलन करके कारणों सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है, जिसमें विशेषकर खनन से हो रहे नुकसान के पहलुओं पर स्पष्ट रिपोर्ट की जाएगी।
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा रद्द
जिला प्रशासन ने इन नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने को कहा है। अवैध खनन में पकड़े जाने पर पुलिस और माइनिंग विभाग द्वारा चालान के अतिरिक्त उस वाहन के पंजीकरण और चालक के ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) तक रद्द होंगे।
यह भी पढ़े:ऊना पुलिस व खनन विभाग तोड़ेंगे माफिया की कमर, तैयार किया एक्शन प्लान