-
Advertisement
चुनावों के लिए बन गई कांग्रेस की रणनीति
ऊना। प्रदेश में आने वाले नगर निकाय चुनावों की घोषणा और पंचायतीराज संस्थाओं के रोस्टर जारी होने के बाद ऊना जिला कांग्रेस चुनावों को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है। चुनावों के दृष्टिगत जिला कांग्रेस की बैठक हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव घालुवाल में हुई। बैठक की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष रणजीत राणा ने की जबकि नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रभारी लखविंद्र राणा, सह प्रभारी आशीष बुटेल, विधायक सतपाल रायजादा सहित जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी और कांग्रेस के सभी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। नालागढ़ के विधायक और जिला प्रभारी लखविंदर राणा ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं और नगर निकाय के चुनावों में एक-एक प्रत्याशी ही खड़ा करने पर बल दिया जायेगा।
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर इन चुनावों को प्रभावित करने के आरोप जड़े। मुकेश ने सरकार द्वारा तीन साल पूरे होने पर मनाये जाने वाले जश्न पर भी प्रदेश सरकार को घेरा। अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर इन चुनावों को प्रभावित करने के आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने नई पंचायतों और नगर निकायों के गठन और रोस्टर में धांधली की है।