- Advertisement -
ऊना। जिले के विस क्षेत्र हरोली (Haroli) के तहत पंजावर का 48 वर्षीय हलवाई आग (Fire) की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया है। परिजनों ने पीड़ित को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया, जहां पर हालत में सुधार आया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पवन कुमार निवासी पंजावर वीरवार सुबह होशियापुर में एक कार्यक्रम में कार्य के लिए पहुंचा था।
पवन ने जैसे ही रसोई में गैस चूल्हा जलाने के लिए लाईटर (Lighter) ऑन किया, तभी आग भड़क उठी और पवन का पूरा मुंह और हाथ का कुछ हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। पवन के चिल्लाने की आवाज सुन स्थानीय लोगों ने रसाई का जैसे-तैसे दरवाजा खोला और परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने मौके पर पहुंच पवन को साथ लिया और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर इंदू भारद्वाज ने पवन का उपचार किया। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -