-
Advertisement
ऊना आईएसबीटी में घुम रहे थे ये पांच, दुकानदारों ने देखा तो किया पुलिस के हवाले
ऊना। जिला ऊना मुख्यालय के आईएसबीटी ( ISBT Una)में पुलिस ने पांच संदिग्ध( five suspects) लोगों को दबोचा है। स्थानीय दुकानदारों की मदद से पकड़े गए इन सभी लोगों के संबंध किसी चोर गिरोह से जुड़े होने का संदेह जताया जा रहा है। पुलिस सभी लोगों को अपने साथ थाना सदर ले गई है, जहां उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आईएसबीटी में पिछले कुछ समय से यात्रियों के सामान की चोरियों के मामले सामने आ रहे थे। जिसके चलते पुलिस और आईएसबीटी के दुकानदारों समेत अन्य लोग पहले से ही सतर्क थे।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: बनेर खड्ड में साथी के साथ नहाने उतरा उत्तराखंड का युवक डूबा
बताया जा रहा है कि आईएसबीटी और बसों में पिछले कुछ समय से यात्रियों का सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी जिसे लेकर पुलिस और स्थानीय दुकानदार पहले से ही सतर्क थे जबकि बुधवार को यह पांचों लोग काफी देर तक आईएसबीटी में यहां वहां घूमते देखे गए जिसके चलते लोग इन पर नजर रख रहे थे। शाम तक इन लोगों की गतिविधियों को देखने के बाद दुकानदारों और ट्रांसपोर्टर्स ने इन्हें काबू कर लिया। वही पहले से ही मुस्तैद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी 5 लोगों को धर दबोचा। एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है पकड़े गए पांचों संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।