-
Advertisement
Una: छेत्रा में पुलिस ने नाके पर कार सवार युवक से पकड़ी शराब की खेप
हरोली। पुलिस थाना हरोली के तहत छेत्रां में कार सवार एक युवक से शराब (Liquor) की खेप बरामद हुई है। पुलिस ने युवक के पास से 40 लीटर अवैध शराब (illegal liquor) बरामद की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हरोली (Haroli) पुलिस ने छेत्रां में नाकेबंदी की हुई थी।
यह भी पढ़ें: #Himachal: शादियों में नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी, #Cabinet में लिया आज कड़ा फैसला
इसी दौरान पुलिस ने कार को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार से काफी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने कार से 40 लीटर शराब बरामद की। पूछताछ करने पर युवक की पहचान विकास शर्मा निवासी दुलैहड़ के रूप में हुई है। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अगामी जांच जारी है।