-
Advertisement
रेत और बजरी लेकर पंजाब जा रहे तीन ट्राले जब्त, एक चालक टिप्पर लेकर फरार
ऊना। अवैध खनन के खिलाफ चल रही पुलिस की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पंजाब से आए 3 बड़े ट्राले जब्त करने में सफलता हासिल की है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक ट्राले का चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। जब्त किए गए तीनों वाहनों में 78, 78 और 85 मीट्रिक टन रेत लोड पाया गया। हालांकि जब्त किए गए तीनों वाहनों के चालक भी मौके से फरार हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:प्रदेश में एसडीएम अवैध खनन के जुर्माने की रिकवरी के लिए कर सकेंगे माफिया की प्रॉपर्टी नीलाम
हालांकि जिला प्रशासन की ओर से बरसात के मौसम को देखते हुए जहां खनन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं खनन सामग्री ढोने में इस तरह वाहनों के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन इसके बावजूद पंजाब से आने वाले वाहन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जिला से अवैध तरीके से रेत और बजरी का खनन कर पंजाब ले जा रहे हैं।
जिला के सीमांत कस्बा मैहतपुर में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पंजाब की तरफ जा रहे तीन बड़े टिप्पर जांच के लिए रोके। जांच करने पर इन वाहन चालकों के पास वाहनों का कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं था। जबकि इन बड़े टिप्परों में रेत ओवरलोड की गई थी। पुलिस टीम ने इन वाहनों को फौरन इंपाउंड कर लिया। वाहनों को भार तोलने के लिए जब पुलिस द्वारा लेकर जाया जा रहा था, इसी दौरान एक टिप्पर चालक अपने वाहन को लेकर पंजाब की तरफ फरार होने में कामयाब रहा। जबकि पकड़े गए तीनों टिप्परों के चालक भी मौका से फरार हो गए। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है। जिला में 15 जुलाई से लेकर 23 सितंबर तक खनन की हर प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबंध लागू किया गया है, इन परिस्थितियों में पुलिस द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group