-
Advertisement

चर्चिल ब्रदर्स गोवा के लिए खेलेगी ऊना की रिया, पेशेवर फुटबॉल क्लब के लिए खेलने वाली हिमाचल की पहली खिलाड़ी
ऊना। गुजरात (Gujarat) में होने वाली 6 वीं भारतीय राष्ट्रीय वूमेन फुटबॉल लीग (National women football league) में ऊना के किसान की बेटी अपना दमखम दिखाएगी। रिया शर्मा (Riya sharm) का करार गोवा के मशहूर चर्चिल ब्रदर्स (Churchill Brothers) फुटबॉल क्लब के साथ हुआ है। रिया प्रदेश की पहली लड़की किसी पेशेवर फुटबाॅल क्लब खेलेगी। ऊना के खड्ड स्थित वूमेन फुटबॉल अकादमी से फुटबॉल की बारीकियां सीखने वाली रिया अभी ग्रेजुएशन कर रही हैं।
गरीबी में भी खेल चुकी हैं 4 सीनियर और 3 सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट
रिया ने अब तक चार सीनियर और तीन सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिताएं खेली हैं। जिला ऊना के हरोली उपमंडल (Haroli Subdivision) के गांव खड्ड की मूल निवासी रिया शर्मा के माता.पिता को आंखों से कम दिखाई देता है। गुरबत की जिंदगी जीने को मजबूर रिया ने अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम (Hard work) से आज यह मुकाम हासिल किया है। रिया फुटबॉल खेलने के साथ बीए फाइनल (Ba final) में पढ़ाई भी कर रही है। रिया शर्मा ने ग्रामीण परिवेश से बाहर निकल खड्ड स्थित फुटबॉल अकादमी को ज्वाइन किया। जहां फुटबॉल कोच दीपक शर्मा ने रिया शर्मा की प्रतिभा को निखारते हुए उसे राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनाया।
वूमेन सीनियर नेशनल के हर मैच में रिया ने गोल किया
अभी हाल ही में गोवा में हुई वूमेन सीनियर नेशनल के हर मैच में रिया शर्मा ने गोल किया। इस प्रतियोगिता में रिया ने कुल पांच गोल किए। इससे पहले कोल्हापुर महाराष्ट्र (Maharashtra) में हिमाचल की लड़कियों की टीम ने सब जूनियर में गोल्ड मेडल जीता तब भी यह टीम में थी। रिया के फुटबॉल कोच और हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने कहा कि रिया शर्मा में फुटबॉल प्रतिभा को देखते हुए इसे यह खेल चुनने को प्रेरित किया गया।

फुटबाॅल के मक्का में चर्चिल ब्रदर्स के लिए किक लगाएगी रिया
फुटबॉल के मक्का कहे जाने वाले गोवा के चर्चिल ब्रदर्स की टीम ने हिमाचल की इस लडक़ी का खेल कौशल पहचानते हुए अपनी टीम में चुनने का निर्णय लिया। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील कुमार बिट्टू ने रिया शर्मा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रिया शर्मा को आगे खेलने के लिए फुटबॉल संघ पूरा सहयोग करेगा। ग्रामीण इलाकों में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए फुटबॉल संघ एक नई योजना तैयार कर रहा है। इस योजना के तहत ग्रामीण स्तर की फुटबॉल प्रतिभाओं को उचित मंच तक पहुंचाने के लिए साल भर विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।
खेतीबाड़ी करता है रिया का परिवार
जिला ऊना के हरोली उपमंडल के पंडित मोहन दत्त सीनियर सेकेंडरी स्कूल खड्ड से ही रिया शर्मा ने बारहवीं की शिक्षा ग्रहण की। रिया के पिता नाम विजय शर्मा और माता सुनीता शर्मा अपनी बच्ची की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं। एक बेहद साधारण परिवार में जन्मी रिया शर्मा हिमाचल प्रदेश की एकमात्र महिला खिलाड़ी है जो किसी पेशेवर क्लब के साथ खेलेगी। यह परिवार पारंपरिक खेती बाड़ी करके अपना गुजर बसर कर रहा है।
डिप्टी सीएम ने दी बधाई
हरोली उपमंडल के गांव खड्ड की रहने वाली रिया शर्मा की इस उपलब्धि पर प्रदेश के पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा हल्के से ताल्लुक रखने वाली फुटबॉल खिलाड़ी रिया शर्मा ने पढ़ाई के साथ.साथ खेलने में प्रदेश सरकार पूरी मदद करेगी। रिया ने ऊना जिला के साथ.साथ पूरे प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा किया है। उसकी इस उपलब्धि पर प्रदेश सरकार उन्हें शीघ्र ही सम्मानित भी करेगी।