-
Advertisement
Una: घर वाले कह रहे- सीमा पर झड़प में घायल हुआ है ‘जवान’ बेटा; नहीं हो पा रही अधिकारिकी पुष्टि
ऊना। भारत-चीन (India-China) की सीमा गलवान में हुए विवाद के बीच जहां 20 जवान शहीद हुए हैं। वहीं, ऊना (Una) का एक जवान घायल (Injured) बताया जा रहा है। सूचनाओं के अनुसार इस जवान का इलाज लेह-लद्दाख के अस्पताल में चल रहा है, लेकिन अधिकारिक पुष्टि ना होने के चलते परिवार का हाल बेहाल है। माता-पिता के अलावा जवान की पत्नी भावुक है। आंखे नम है और सेना अधिकारियों से बेटे की कुशलता का इंतजार कर रहे हैं। जवान के परिजनों की माने तो उन्हें किसी से बेटे के गंभीर घायल होने की सूचना मिली है, लेकिन सेना द्वारा परिवार को कोई जानकारी नहीं दी गई।
यह भी पढ़ें: India-China झड़प: सिरमौर में तोड़ा चाइनीज सामान, Shimla में फूंका चीन का झंडा
प्रशासन सेना के उच्चाधिकारियों से जानकारी जुटा रहा
वहीं, डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि मुझे जवान के पिता का फोन आया था, जिन्होंने बेटे के गलवान में हुए विवाद में जख्मी होने की बात कही है, लेकिन उन्हें अभी तक ऐसी कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है। फिलहाल प्रशासन सेना के उच्चाधिकारियों से जानकारी जुटा रहा है। जैसे ही कोई सूचना मिलती है, तो परिजनों को बताया जाएगा। बता दें कि शहर के वार्ड नंबर एक का सर्वजीत सिंह भारतीय सेना की पंजाब रेजीमेंट में तैनात है, जो कि भारत-चीन बार्डर पर सीमा की रक्षा कर रहा हैं। सर्वजीत सिंह की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और करीब डेढ़ वर्ष से घर नहीं लौटा हैं।
यह भी पढ़ें: Rohru में पब्बर नदी में मिला नेपाली युवती का शव, 26 मई से थी Missing
‘उसके तीन साथी शहीद हो गए, मेरा बेटा जख्मी है’
पिता सतनाम सिंह का कहना है कि गलवान विवाद में सर्वजीत सिंह के तीन साथी शहीद हो गए, जबकि मेरा बेटा जख्मी है और लेह-लद्दाख अस्पताल में उपचारधीन है। जिसकी जानकारी परिवार को कहीं और से ही लगी है, लेकिन सेना द्वारा उन्हें बेटे के बारे अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि सर्वजीत सिंह के पिता सतनाम सिंह भी भूतपूर्व सैनिक है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा भारत की रक्षा में शहीद भी हो जाएए दुख नहीं होगा। लेकिन हमें बेटे की जानकारी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं भी सेना का जवान रहा हूं और श्री लंका में लड़ाई लड़ चुका है। अगर भारत सरकार अभी मौका देंए तो चीनी सेना के दांत खट्टे कर दूगां।