-
Advertisement
दो परिवारों में हुआ था खूनी संघर्ष, पुलिस कार्यप्रणाली से नाखुश एक पक्ष DC से मिला, मांगा न्याय
हमीरपुर। जिला में दो दिन पहले दो परिवारों में जमीनी विवाद (land dispute) को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में क्रॉस एफआईआर (FIR) दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी थी, लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट एक पक्ष ने शनिवार को डीसी हमीरपुर (DC Hamirpur) से मुलाकात कर न्याय की मांग की है। जिला मुख्यालय से सटी झनियारा पंचायत के गांव नाडियाना में हुए इस मारपीट मामले (Beating Case) को लेकर डीसी से मिलने पीड़ित पवन कुमार के साथ जिला परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश ठाकुर तथा दर्जनों ग्रामीण भी उपस्थित रहे। शिकायतकर्ता युवक पवन कुमार का कहना है कि उस पर उसके पड़ोसी ने जानलेवा हमला किया है, लेकिन पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। जिस वजह से वह डीसी हमीरपुर से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे हैं। उनका कहना है कि उनके सिर पर गंभीर चोटें लगी हैं, बावजूद इसके पुलिस आईपीसी की धारा 307 के तहत जानलेवा हमला करने की कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने इस मामले में डीसी हमीरपुर से निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
यह भी पढ़ें: सुंदरनगर में व्यवसायी के खाते से उड़ाई 55 हजार की राशि, जांच में जुटी पुलिस
पवन कुमार ने आरोप लगाया कि उनको व उनके परिवार को बार बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है, लेकिन पुलिस कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि दूसरा पक्ष उन्हें डरा धमका रहा है और उनकी मलकीयत भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि गुरुवार को हमीरपुर जिला मुख्यालय से सटी झनियारा पंचायत के गांव नाडियाना में दो परिवारों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर लिया था, लेकिन शिकायतकर्ता पवन कुमार का कहना है कि पुलिस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है उसके सिर पर गंभीर चोटें लगी हैं। बावजूद, इसके पुलिस इसे जानलेवा हमला नहीं मान रही है। मामले में डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस पर कार्रवाई करने के पुलिस को आदेश दिए हैं।