-
Advertisement
UNICEF /Children / poverty
दुनिया के सबसे अमीर देशों के बच्चे गरीबी की चपेट में हैं। यूनिसेफ ने इसको लेकर हैरान करने वाले आंकड़े जारी किए हैं। यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 40 सबसे अमीर देशों के 6.9 करोड़ बच्चे गरीबी की जिंदगी जी रहे हैं. यूनिसेफ ने कहा है कि इन 40 देशों में 2012 से 2014 और 2019 से 2021 के बीच चाइल्ड पोवर्टी रेट्स में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बावजूद ये हाल है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की रिसर्च विंग यूनिसेफ इनोसेंटी ने कहा इन देशों में बच्चों की कुल आबादी 29.1 करोड़ है. इस लिहाज से इसमें से 69 मिलियन यानी 6.9 करोड़ बच्चे गरीबी की चपेट में हैं। इनोसेंटी ने कहा का 2021 के अंत तक भी इन आंकड़ों में कोई सुधार नहीं हुआ है. यूनिसेफ इनोसेंटी ने कहा कि 2012 के बाद से कुछ सबसे अमीर देशों में इसे सबसे बड़े झटके के रूप में देखा गया है।