-
Advertisement
#Budget2021 : स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में केंद्र सरकार ने की 137 प्रतिशत की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2021-22 में सभी देशवासियों की निगाहें स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जाने वाले ऐलान को लेकर थी। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना के कारण देश में बहुत से लोगों को जान गई है, जबकि अब केंद्र सरकार की ओर से पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका भी लगवाया जा रहा है। ऐसे में सरकार ने वित्त बजट 2021-22 के लिए स्वास्थ्य बजट में 137 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि की है।
यह भी पढ़ेंः#Budget2021 : सरकार इन कंपनियों की हिस्सेदारी बेच कमाएगी पौने दो लाख करोड़
Holistic approach to health care.#AatmanirbharBharatKaBudget pic.twitter.com/lQ0EbTHnVw
— BJP (@BJP4India) February 1, 2021
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए केंद्र सरकार ने 92 हजार करोड़ रुपए के बजट का ऐलान किया था, लेकिन वित्त बजट 2021-22 में स्वास्थ्य बजट को बढ़ाकर दो लाख 32 हजार 846 करोड़ रुपए किया गया है। केंद्सरकार के बजट में चार नए वायरोलॉजी संस्थानों की स्थापना और जिला स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने की बात कही गई है। कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए सरकार ने बजट में 35 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
हालांकि देश की आबादी काफी ज्यादा है इसलिए विशेषज्ञ कोरोना वैक्सीन के इस बजट को कम बता रहे हैं। अच्छी बात यह है कि केंद्र सरकार ने बजट में वायरस से फैलने वाले रोगों पर रिसर्च के लिए चार नए वायरोलॉजी इंस्टीच्यूट खोलने की बात कही है। इसके अलावा बजट में देश के हर जिला में एक प्रमुख हेल्थ सेंटर, इंटीग्रेटेड हेल्थ लैब बनाने की भी बात कही गई है। केंद्रीय बजट में की गई घोषणा के मुताबिक देश के 17 हजार हेल्थ सेंटर बनाने का ऐलान किया गया है।