-
Advertisement
असम में अमित शाह की रैली, बोले- सेमीफाइनल जीता है, अब फाइनल जीतना बाकी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah)ने आज असम के कोकराझार में बीजेपी ( BJP) की ‘विजय संकल्प समावेश’ रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने असम में सेमीफाइनल जीता है अब फाइनल जीतना है। असम में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Elections)होने है, जिसके चलते गृहमंत्री अमित शाह राज्य को दौरे पर है। शाह का मानना है कि असम में 500 करोड़ रुपये सिर्फ बोडो क्षेत्र के रोड नेटवर्क के लिए आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों का ये जाल समस्त बोडो क्षेत्र को विकास के रास्ते पर ले जाएगा और आने वाले सालों तक बोडो क्षेत्र विकास के रास्ते पर आगे चल पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: #Netaji125 : कोलकाता में PM Narendra Modi ने कहा-आज के दिन गुलामी के अंधेरे में फूटी थी चेतना
Addressing the 1st anniversary celebrations of the historic Bodoland Territorial Region (BTR) Accord in Kokrajhar, Assam. Watch live! https://t.co/PG1XjWHPl5
— Amit Shah (@AmitShah) January 24, 2021
कोकरा झार में अमित शाह ने कहा कि आज से ठीक एक वर्ष पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में बोडो शांति समझौता हुआ था। इस समझौते के साथ पीएम ने संदेश दिया कि उत्तर पूर्व में जहां-जहां अशांति है, वहां बातचीत कीजिए और शांति का मार्ग प्रशस्त कीजिए। उन्होंने कहा कि यह खहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मोदी की अगुवाई में जो BTR क्षेत्र का शांति समझौता हुआ, उसको एक साल आज पूरा हुआ है। आपका चुनाव भी खत्म हो गया है और शांति के एक नए युग की शुरुआत हुई है। कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, जो कांग्रेस पार्टी अपने कालखंड में शांति और विकास नहीं ला सकी वो आज हमें सलाह दे रही है। वे कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहते हैं कि इतने वर्षों तक असम रक्त रंजित रहा, आपने क्या किया? जो भी किया वो नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार ने किया।