-
Advertisement

Nadda की विदाई का वक्त आया, हरदीप पुरी ने समय बताया-समझें पूरा माजरा
JP Nadda : जेपी नड्डा (JP Nadda) के बतौर बीजेपी अध्यक्ष (BJP President) विदाई का वक्त लगभग आ गया है। नड्डा की विदाई अध्यक्ष पद से किसी भी वक्त हो सकती है,लेकिन उससे पहले इस बाबत अहम जानकारी सामने आई है। हालांकि,इसमें कितनी सच्चाई है ये कहना अभी मुश्किल है,लेकिन फिलवक्त किसी की बात को मान लेना में ही समझदारी है। चूंकि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक समय सीमा बताई है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से जानकारी उपलब्ध है कि पार्टी अपना अध्यक्ष मार्च के मध्य तक चुन लेगी। पार्टी का अपना एक संविधान है, एक प्रक्रिया है उसी के अनुरूप से प्रक्रिया पूरी की जानी है। नड्डा इस वक्त बीजेपी अध्यक्ष होने के साथ-साथ केंद्र की मोदी सरकार में हेल्थ मिनिस्टर भी हैं।
अभी 12 राज्यों में ही प्रदेश अध्यक्ष बने
वहीं इस खबर का दूसरा पहलू ये है कि बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की धीमी गति और 21.23 मार्च तक बेंगलुरु में होने वाली आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के चलते यह प्रक्रिया अप्रैल तक टल सकती है। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि 14 मार्च होली (Holi) के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है। यहां इस बात पर भी गौर फरमाया जाना जरूरी है कि अब तक सिर्फ 12 राज्यों में ही प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सके हैं। चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजने और तारीख तय करने में ही 10-12 दिन लग सकते हैं। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया चलेगी, जिसमें करीब 12.15 दिन का समय लगेगा।
अध्यक्ष के चुनाव में देरी का कारण आरएसएस की बैठक
बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव में देरी का एक कारण आरएसएस (RSS Meeting) की बैठक भी है। बेंगलुरु में होने वाली इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव (BL Santosh) बीएल संतोष समेत 1500 से ज्यादा प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। आरएसएस के वरिष्ठ अधिकारी 17 से 24 मार्च तक बेंगलुरु में रहेंगे, जिसके चलते बीजेपी नेतृत्व को नए अध्यक्ष पर अंतिम निर्णय लेने के लिए 24 मार्च तक इंतजार करना पड़ सकता है। बीजेपी नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को हिंदू अस्मिता से जोड़ना चाहती है। इसलिए माना जा रहा है कि 30 मार्च से शुरू हो रहे हिंदू नववर्ष के बाद घोषणा हो सकती है। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को जनवरी के बजाय हिंदू नववर्ष के पहले महीने यानि अप्रैल में कराने पर विचार कर रही है। इस वक्त अध्यक्ष पद के लिए तीन नामों की चर्चा है,जिनमें कृषि मंत्री (Shivraj Singh Chouhan) शिवराज सिंह चौहान, आवास और शहरी विकास मंत्री (Manohar Lal Khattar) मनोहर लाल खट्टर व एजुकेशन मिनिस्टर (Dharmendra Pradhan) धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं।
-पंकज शर्मा