-
Advertisement
Jobs: संघ लोक सेवा आयोग ने मांगें 249 रिक्त पदों के लिए आवेदन, यहां पढ़े पूरी डिटेल
अगर आप नौकरी (Job) की तलाश में है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। संघ लोक सेवा आयोग यानी ( UPSC)ने जूनियर टेक्नीकल ऑफिसर ( Junior Technical Officer), असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड- III, असिस्टेंट प्रोफेसर( फोरेंसिक मेडिसन) स्पेशलिस्ट ग्रेड-III,असिस्टेंटप्रोफेसर और लेक्चरर( मेडिकल सोशल वर्क) आदि पदों पर 249 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगें है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आगोय की वेब साइट UPSC.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का मौका : #BARC में 63 पदों पर निकली भर्ती, 78 हजार तक मिलेगा वेतन
इन भी पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों को 11 फरवरी से पहले आवेदन करना होगा और सभी आवेदन ऑनलाइन होंगे। कुल रिक्त पदों की संख्या 249 है , जिनमें सबसे अधिक 116 रिक्तियां डाटा प्रोसेसिंग सहायक की है। इन सभी पदों के लिए आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष है। विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में मास्टर डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए आवेदकों को 25 रुपए शुल्क नेट बैंकिग या फिर एसबीाई की शाखा के माध्यम से देना होगा। एससी/एसटी व महिला अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।
विभिन्न पदों पर आवेदन करने से पहले एक बार आप यूपीएससी की साइट पर पूरा नोटिफिकेशन( upsc recruitment 02/2021 Notification)देखें या यहां पर क्लिक करें