-
Advertisement
बगावानों का अल्टीमेटम पूरा, कल से मचेगा हिमाचल बवाल
शिमला। बागवानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मूड बना लिया है। उन्हें अभी तक सेब का उचित दाम नहीं मिल पाया है। वहीं, वे सरकार पर उदासीनता बरतने का आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के खिलाफ संयुक्त किसान मंच सोमवार को उपमंडल स्तर पर प्रदर्शन करेगा।
यह भी पढ़ें:सेब की कीमतों पर सियासतः कांग्रेस का रिज पर मौन प्रदर्शन, विधेयक की मांग
बीते 30 अगस्त को शिमला के कालीबाड़ी हाल में मंच ने सेब सीजन के दौरान पेश आ रही समस्याओं को लेकर बागवानों के साथ 10 दिन के भीतर बैठक बुलाने की मांग की थी। समस्याएं हल न होने की स्थिति में सरकार को उपमंडल स्तर पर प्रदर्शन के लिए चेताया गया था। अब
अल्टीमेटम की अवधि पूरी हो गई है, लेकिन सरकार ने ना तो बागवानों के साथ बैठक की है और न ही समस्याएं हल हुई हैं।
सरकार की अनदेखी से नाराज बागवान सोमवार को शिमला, ठियोग, कोटखाई, जुब्बल, रोहड़ू, नारकंडा, रामपुर, कुल्लू, आनी और करसोग में प्रदर्शन करेंगे। एसडीएम और तहसीलदारों को ज्ञापन भी सौंपेंगे। वहीं, आगामी रणनीति का भी एलान किया जाएगा। संघ ने प्रदर्शनों में हजारों की संख्या में बागवानों के जुटने का दावा किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group