-
Advertisement
शरारती तत्वों का कारनामा: इंदिरा मार्किट की छत पर तोड़फोड़, सेल्फी प्वाइंट भी नहीं छोड़ा
मंडी। छोटी काशी मंडी शहर (Mandi City) की शान कहे जानी वाली इंदिरा मार्केट (Indira Market) की छत पर स्थापित “आई लव मंडी” के सेल्फी प्वाइंट को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है कि इंदिरा मार्केट की छत पर शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की हो। इससे पूर्व भी शरारती तत्व कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इन शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए ना नगर निगम कुछ कर रही है और ना ही पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point) के साथ की गई तोड़फोड़ की निंदा करते हुए यहां पर सीसीटीवी (CCTV) कैमरा लगाने की मांग की है। ताकि भविष्य में शरारती तत्व इस तरह की घटना को अंजाम ना दे सकें।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में यहां रेहड़ी-फड़ी और दुकानों के बाहर सामान सजाने वालों पर गिरेगी गाज
इंदिरा मार्केट मंडी के प्रधान अशोक शर्मा ने बताया कि वह बार.बार नगर निगम से इंदिरा मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मामला उठाते रहे हैं। वहीं इंदिरा मार्केट परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग करते हैं। निगम की ओर से इंदिरा मार्केट की छत पर सीसीटीवी कैमरा होने के पोस्टर तो लगा दिए, परंतु कैमरा एक भी नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि सेल्फी प्वाइंट को टूटे हुए 20 दिन से ज्यादा का समय बीत गया है।
इस बारे में कई बार नगर निगम (Municipal Council) में भी शिकायत की जा चुकी है। उसके बावजूद भी नगर निगम इसे ठीक कराने के लिए कोई जहमत नहीं उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इंदिरा मार्केट के रखरखाव के लिए नगर निगम की टीम के गठन की कार्रवाई भी कागजों तक तक ही सीमित रही। उन्होंने नगर निगम व पुलिस (Police) प्रशासन से शरारती तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि शहर व इंदिरा मार्केट की सुंदरता बनी रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group