-
Advertisement
हिमाचल: मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में खड़ा था दंपत्ति, गोद में आठ माह की बच्ची की मौत
धर्मशाला। हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बज्रेश्वरी देवी (Maa Bajreshwari Devi) को आए एक दंपत्ति की आठ माह की बच्ची की अचानक मौत हो गई। बच्ची की मौत उस समय हुई जब यूपी (UP) का यह दंपति अपनी बच्ची सहित मंदिर में मां के दर्शन के लिए लाइन में खड़ा था। बताया जा रहा है कि लाइन में खड़े हुए दंपति ने देखा की बच्ची अचानक से बेहोश हो गई है। वह उसे लेकर तुरंत ही टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मृतका के शव का पंचनामा किया गया है। बताया जा रहा है कि माता बज्रेश्वरी देवी के दर्शन करने पहुंचे दंपती की आठ महीने की बच्ची की बीमारी से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: 22 वर्षीय सेना के जवान की रहस्यमयी मौत, एक दिन पहले ही आया था घर
मानसी पुत्री राकेश कुमार गांव असगरपुर डाकघर तिमारपुर तहसील सकारपुर जिला बुलंदशहर (यूपी) को उसके माता पिता बीमारी की हालत में उपचार के लिए कांगड़ा में लाए, जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी भरत भूषण ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस जांच अधिकारी को अस्पताल भेजा गया, जहां मृतका के माता पिता के बयान लिए गए। माता पिता के मुताबिक वह गांव वालों सहित माता बज्रेश्वरी के दर्शन करने आए हुए थे। उनकी बच्ची मानसी बुखार से पीड़ित थी, जब मंदिर में वह लाइन में लगे थे तथा बच्ची मां की गोद में थी तो वह बेहोश हो गई, जिसे अस्पताल ले आए, जहां पर डाक्टरों ने चेक करने के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा किया गया है। कांगड़ा मंदिर (Kangra Temple) में इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में गम का माहौल है। बताया जा रहा है स्वजन उत्तर प्रदेश लौट गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page