-
Advertisement
UP: खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी समेत मंत्री और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान पाए गए Covid-19 पॉज़िटिव
लखनऊ। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर वक्त बीतने के साथ ही साथ और बढ़ता जा रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) में खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। तिवारी, कोरोना से संक्रमित होने वाले योगी सरकार के चौथे मंत्री हैं। उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) से पहले योगी सरकार के तीन मंत्री भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान (Chetan Chauhan) का कोरोना वायरस टेस्ट पॉज़िटिव आया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, 72-वर्षीय चौहान को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, ‘उनकी तरफ भी शुभकामनाएं भेज रहा हूं, जल्द स्वस्थ हो जाइए, सर। मुश्किल रात है, बिग बी और चेतन जी।’
यह भी पढ़ें: अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी पाई गईं Covid-19 पॉज़िटिव
उत्तर प्रदेश में जमकर उत्पात मचा रहा कोरोना; सरकार अलर्ट
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस विकराल रूप घारण करता जा रहा है। जिसके चलते सूबे कि योगी सरकार ने 13 जुलाई शाम 5 बजे तक के लिए राज्य भर में लॉकडाउन घोषित किया है। वहीं सरकार ने रविवार को यह फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश में अब सोमवार से शुक्रवार तक ही बाजार खुलेंगे। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। इन दो दिनों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। सरकार ने प्रदेश में टेस्टिंग प्रतिदिन 50 हजार तक करने का भी लक्ष्य रखा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है। राज्य में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, शनिवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में कोविड-19 के 1,403 नए मामले सामने आए जो अब तक की सर्वाधिक एकदिनी बढ़ोतरी है। राज्य सरकार ने बताया कि ऐक्टिव केस 11,490, डिस्चार्ज मरीज़ों की संख्या 22,689 और मृतकों की संख्या 913 हो गई है।