- Advertisement -
अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी छोड़ते-छोड़ते डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) की खरी फजीहत हुई है। ट्रंप का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। इससे पहले अमेरिकी कांग्रेस (US Congress ) ने 740.5 अरब डालर के उस डिफेंस बिल को मंजूरी दी है, जिस पर ट्रंप ने रोक लगा दी थी, कहने का मतलब ये है कि वीटो कर दिया था। बिल के पास होते ही जो बाइडेन ने राहत की सांस ली है,वह 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालेंगे।
ट्रंप ने 23 दिसंबर को इस बिल को वीटो किया था, 31 दिसंबर को वोटिंग हुई और पहली जनवरी देर शाम नतीजे भी सामने आ गए। खास बात यह है कि कांग्रेस इसे काफी पहले ही पास कर चुकी थी, लेकिन ट्रंप अड़ गए थे। रिपब्लिकन नेता और सीनेटर मिच मैक्डोनेल ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत राहत की बात है। हमें अपने सुरक्षा बलो और उनके परिवारों का ध्यान रखना है, बिल पास कराने के लिए कांग्रेस का स्पेशल सेशन बुलाया गया। बिल पास होने के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया (Social media) पर लिखा। यह रूस और चीन के लिए गिफ्ट है। वे चाहते हैं कि हम अफगानिस्तान और साउथ कोरिया में फंसे रहें।
अपने कार्यकाल में ट्रंप ने कुल 8 बार विधेयकों पर वीटो किया। वे हर बार कामयाब रहे, लेकिन इस डिफेंस बिल (Defence bill) पर उनका वीटो काम नहीं आ सका। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में फिलहाल ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है। ट्रंप ने वीटो इसी गणित के आधार पर लगाया था, लेकिन बिल के पक्ष में 322 जबकि विरोध में सिर्फ 87 वोट पड़े। इसका मतलब ये हुआ कि ट्रंप की पार्टी के कुछ सांसद ही उनके साथ नहीं थे।
- Advertisement -