-
Advertisement
चीनी दूतावास के सामने गरज पड़ा अमेरिकी सांसद,ड्रैगन को बताया खून का प्यासा,सत्ता का भूखा
अमेरिका के चीन के साथ रिश्तों में तल्खी लगातार बढ़ी है। ताजा मामले में तो (Republican Chairman of US House Committee) अमेरिकी सदन की एक समिति के रिपब्लिकन अध्यक्ष ने वाशिंगटन में चीनी दूतावास (Outside Chinese Embassy in Washington) के बाहर एक रैली में बीजिंग सरकार को खून की प्यासी और सत्ता की भूखी बता डाला। रिपब्लिकन सांसद माइक गैलागर (Mike Gallagher) चीन के शासन के खिलाफ 1959 के तिब्बत के असफल विद्रोह की याद में आयोजित की गई रैली में शामिल हुए थे।
चीन सदियों से तिब्बत पर अपना दावा जता रहा
तिब्बती समुदाय (Tibetan Community) के सदस्यों से बातचीत में गैलागर ने कहा कि वह आजादी और संस्कृति के लिए लड़ाई में उनके साहस को पहचान देना चाहते हैं। उन्होंने तिब्बती लोगों को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) के सांस्कृतिक नरसंहार का पीड़ित बताया। उन्होंने कहा, वे जरा भी नहीं बदले। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी अब भी खतरा है, वह धोखेबाज सत्ता के लिए भूखी और खून की प्यासी है। चीन सदियों से तिब्बत पर अपना दावा जताता रहा है और उसकी दलील है कि उसने क्षेत्र में जीवन जीने की स्थितियों में सुधार किया है तथा गरीबी कम की है। चीन का कहना है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश बीजिंग पर तिब्बती लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन (Accuse Beijing of Violating Human Rights) करने का झूठा आरोप लगाते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group