-
Advertisement
उड़े बाल, निकली तोंद-39 साल के एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन देख भौच्चके रह गए यूजर्स
जमाई राजा (Jamai Raja) बनकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले रवि दुबे (Ravi Dubey) पिछले काफी समय से टीवी की दुनिया से दूर चल रहे हैं,लेकिन एक समय था जब वह अपने गुड लुक्स और शानदार अभिनय से ऑडियंस का दिल जीत लेते थे। रवि दुबे हालांकि, सोशल मीडिया पर वह लगातार एक्टिव हैं, लेकिन उनको एक्टिंग करते देखने का फैंस इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जो इन्टरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है। इस फोटो में 39 साल के एक्टर का ट्रांसफॉर्मेंशन (Transformation of Actor) देखकर फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई हैं।
रवि दुबे जल्द ही फिल्म फैराडे (Film Faraddayy) में नजर आने वाले हैं। रवि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने एक कोलाज बनाया है। पहली तस्वीर में जहां वो सूट पहने एकदम डैशिंग लग रहे हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में उनके सिर पर बाल कम है। मुंह में सिगार लगाए, पेट निकले हुए एकदम बुजुर्ग और खडूस (Very Elderly and Khadus Character) से किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके इस लुक को देखने से ये साफ जाहिर है कि उन्होंने खुद को किरदार में ढालने के लिए पूरी मेहनत की है। इस फोटो को देखने के बाद फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वह रवि दुबे ही हैं।