-
Advertisement
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए घुटने भर पानी में खड़ी रही उत्तर प्रदेश पुलिस
जौनपुर। देशभर में आज आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ, जिसमें देश की आन-बान-शान तिरंगा फहराया गया। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रामपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने रविवार को घुटने भर पानी में खड़े रहकर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। जौनपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे थाने में पानी भर गया है।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल पुलिस को मिले आधुनिक तकनीक और सीसीटीवी से लैस 34 वाहन
हालांकि, पुलिस कर्मी थाने के अंदर व बाहर जलभराव से नहीं रूके और उन्होंने 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा फहराया।पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रगान गाया और राष्ट्रीय ध्वज को औपचारिक सलामी दी, जिसे स्थानीय लोग विस्मय और सम्मान से देख रहे थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group