-
Advertisement
#Uttarakhand: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर बनेगी देश की सबसे लंबी सुरंग, पढ़ें पूरी खबर
देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल चारधाम यात्रा मार्ग को सुगम बनाने के लिए दशकों से प्रस्तावित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट (Rishikesh-Karnprayag Rail Project) विस्तार ले रहा है। कई मायनों में खास इस प्रोजेक्ट के तहत ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 125 किमी लंबी रेल लाइन 17 सुरंगों से होकर गुजरेगी। कुल मिलाकर 104 किमी की दूरी ट्रेन को सुरंग में ही तय करनी पड़ेगी। इसी कड़ी में देवप्रयाग से पौड़ी जिले में पड़ने वाले जनासू स्टेशन तक 14.5 किमी लंबी डबल ट्यूब सुरंग (दो अलग-अलग सुरंग) बनाई जानी हैं। यह देश की सबसे लंबी सुरंग होगी। कार्यदायी संस्था ने रेल मार्ग के बीच में पड़ने वाले पहाड़ का सीना चीरकर तीन एडिट सुरंग तैयार कर ली हैं।
ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक अब होंगे 13 रेलवे स्टेशन
ऋषिकेश में हरिद्वार बाईपास मार्ग के किनारे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत नया योग नगरी रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। ऋषिकेश से आगे पवर्तीय क्षेत्र को रेल लाइन के लिए चंद्रभागा नदी के ऊपर रेलवे पुल बनाया जा रहा है। ऋषिकेश से आगे रेल मार्ग के बीच कई पहाड़ आ रहे हैं, लिहाजा पहाड़ के अंदर सुरंग बनाकर रेल यात्रा मार्ग तैयार किया जाना है।
यह भी पढ़ें: इस देश में जमीन पर नहीं दीवारों पर की जाती है खेती, धान-गेहूं ही नहीं उगती हैं सब्जियां
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत अब ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेलवे स्टेशनों की संख्या 13 होगी। इससे पहले परियोजना में 12 स्टेशन प्रस्तावित थे। पौड़ी जिले में मलेथा के पास जनासू में एक नया स्टेशन बनाया जाएगा।
यहां जानें रेलवे स्टेशनों का क्रम
1- वीरभद्र, 2- योग नगरी ऋषिकेश, 3- शिवपुरी, 4- व्यासी, 5- देवप्रयाग, 6- जनासु, 7- मलेथा, 8- श्रीनगर (चौरास), 9- धारी देवी, 10- रुद्रप्रयाग (सुमेरपुर), 11- घोलतीर, 12- गौचर, 13- कर्णप्रयाग (सेवई)