-
Advertisement
सिर पर गिरी हाइड्रा क्रेन से बंधी ट्राली, उत्तराखंड के युवक की गई जान
Sirmaur:पांवटा साहिब। पांवटा साहिब-शिलाई एनएच 707 (Paonta Sahib-Shillai NH 707) पर हुए हादसे में उत्तराखंड के 25 वर्षीय युवक की मौत ( Death) हो गई है। हादसातारूवाला के समीप पेश आया। मृतक की पहचान रोहित पुत्र महेंद्र सिंह निवासी अंबाड़ी, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून (उत्तराखंड) के तौर पर हुई है, उधर, पुलिस ( Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर के वक्त एनएच कंपनी द्वारा खंभों पर हाइड्रा क्रेन(Hydra crane) के माध्यम से लाइट लगाने का काम चल रहा था। क्रेन के आगे एक लोहे की लिफ्ट ट्रॉली (lift Trolley)लगी थी। इस ट्रॉली पर खड़ा होकर एक व्यक्ति खंबे पर लाइट लगाने का काम कर रहा था। इस दौरान जिस लोहे की तार से ट्रॉली बंधी हुई थी, वह अचानक टूट गई। इसके चलते ट्रॉली पर काम कर रहा व्यक्ति नीचे गिर गया। ट्रॉली और हाइड्रा का हुक भी टूटकर व्यक्ति के सिर के ऊपर लगा और उसका सिर ट्रॉली के नीचे दब गया। गंभीर हालत में रोहित को तुरंत अन्य कर्मचारियों की मदद से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Civil Hospital Paonta Sahib) पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएचओ अशोक चौहान ने बताया कि हाइड्रा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।