-
Advertisement
Paonta के जंगलों में वन विभाग की कार्रवाई, नष्ट की अवैध शराब की भट्ठियां और लाहन
पांवटा साहिब। वन मंडल पांवटा ने जंगलों में कार्रवाई करते हुए यहां चल रही अवैध शराब ( illegal liquor) की भट्ठियों सहित भारी मात्रा में लाहन को नष्ट कर दिया। हालांकि, शराब माफिया वन विभाग की दबिश की भनक लगते ही मौके से फरार हो चुके थे। विभाग ने खारा, कुकड़ों व माजरी के जंगलों में अवैध रूप से चल रही शराब की भट्ठियों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के इस्तेमाल में लाई जाने वाली लाहन नष्ट कर दी।
जानकारी के मुताबिक वन विभाग (Forest department) ने खारा व कुकड़ों वन क्षेत्र में वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए 9 भट्ठियां, 31 ड्रमों में रखी 4700 लीटर लाहन को नष्ट किया। इसके साथ-साथ विभाग में बर्तन व ट्यूब में तैयार 50 लीटर कच्ची शराब भी नष्ट की। मौके पर ही कर्मियों ने ड्रमों को कुल्हाड़ी से काट कर नष्ट किया गया। उधर, डीएफओ कुणाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जंगलों में अवैध शराब के निर्माण को लेकर विभाग को शिकायतें मिल रही थीं। विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने कार्रवाई कर भट्ठियों और भारी मात्रा में लाहन को नष्ट कर दिया है। विभाग की कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।